
वाराणसी : मोहनसराय के बैरवन गांव में किसानो के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रखे गए किसान महापंचायत में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने हुंकार भरी। किसानों की मांग के समर्थन और लाठीचार्ज के विरोध में शिवपाल यादव ने यूपी सरकार और वाराणसी प्रशासन पर जमकर कटाक्ष किया है। किसानों के बीच पहुंचे शिवपाल यादव अपने संबोधन में ऐलान कर दिया की जब तक किसानों की मांग को सरकार पूरा नही करती तब तक विधानसभा नही चलने दिया जाएगा.

विधानसभा में रखा जाएगा किसानों की बात
शिवपाल यादव ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बैरवन गांव में किसानो के ऊपर लाठीचार्ज हुआ और उसके बाद किसानों के साथ महिलाओं के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया, वह बेहद ही निंदनीय है। सरकार को किसानों के ऊपर हुए मुकदमे को वापस लेना चाहिए। किसानों की जो भी मांग है सरकार को जल्द इस पर संज्ञान लेकर, मांग पूरी करनी चाहिए। शिवपाल यादव ने किसानो से कहा कि वह अपनी मांग को उन्हे दे और वह उसे विधानसभा में रखेंगे। किसानों के मुद्दे को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात कर लेंगे और जब तक किसानों की बात को नही माना जाएगा तब तक विधानसभा नही चलने दिया जाएगा.


ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान हुआ था लाठीचार्ज
विगत दिनों मोहनसराय के नेशनल हाइवे 2 के किनारे बैरवन गांव में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानो ने विरोध शुरू कर दिया था। किसानों के विरोध के दौरान जमकर ईंट -पत्थर चले थे और पुलिस ने भी किसानो के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था। पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जनों किसान घायल हो गए थे, घायलों में किसान परिवार की महिलाएं भी शामिल थी। वही पुलिस ने इस पूरे मामले में किसानो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर 11 किसानों को जेल भेज दिया। हालांकि 9 किसानों को कोर्ट के द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है। किसानों के ऊपर लाठीचार्ज को लेकर लगातार विपक्ष के नेता लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहे है और किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहे है।
रिपोर्ट : नीरज जायसवाल , वाराणसी