
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के नमामि गंगा घाट पर पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा में अस्थियां विसर्जित की गई। अस्थिया लेकर आए अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद शहर विधायक मदन कौशिक और तमाम कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.
अस्थियों को विसर्जित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को याद किया और उनके राजनीतिक जीवन और संघर्षो को याद कर उनकी आंखे भी नम हो गई। इस दौरान शिवपाल ने किसी भी तरह के राजनीतिक सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए.
पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा नेता जी ने अपने जीवन में लंबे समय तक जनता की सेवा की है तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 8 बार सांसद और 8 बार विधायक बन कर जनता की सेवा करी। नेता जी ने हमेशा पिछड़ा और दलित समाज जो पीड़ित थे उन सबकी आवाज उठाने का काम किया.