अहमदाबाद पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- BJP ने नफरत के प्रतीक एनकाउंटर व बुलडोज़र को अपना लिया

एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही सपा प्रमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात भी किया. पूर्व सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण और महात्मा गांधी की चर्चा कर यूपी और गुजरात के पुराने संबंधों का जिक्र किया.

अहमदाबाद- एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही सपा प्रमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात भी किया. पूर्व सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण और महात्मा गांधी की चर्चा कर यूपी और गुजरात के पुराने संबंधों का जिक्र किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं गांधीजी की जन्मभूमि गुजरात को हार्दिक नमन करता हूं. सपा प्रमुख ने अहिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, वे सत्य का रास्ता भूल चुके हैं.

साथ ही अखिलेश ने गुजरात दौरे को लेकर एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा कि ‘गांधी जी की जन्मभूमि गुजरात को हार्दिक नमन! ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भाजपाई सरकारों ने गांधीजी के अहिंसा व सौहार्द के सिद्धांत की जगह हिंसा व नफरत के प्रतीक एनकाउंटर व बुलडोज़र की मानसिकता को अपना लिया है. वरिष्ठ राजनेता शंकरसिंह वाघेला जी के साथ एक शिष्टाचार भेंट भी हुई’.

Related Articles

Back to top button