सपा महासचिव शिवपाल सिंह ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश की सड़कें मांग रही हैं सपा सरकार!’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल !

यूपी की खराब सड़कों को लेकर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में शिवपाल सिंह ने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश की सड़कें मांग रही हैं सपा सरकार!' उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

लखनऊ; 2024 के आम चुनाव की सरगर्मी 23 से ही पूरे देश में देखी जा सकती है. विपक्षी दल लामबंद होकर सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेर रहे हैं. यूपी में भी इन दिनों भाजपा व प्रमुख विपक्षी दल सपा के बीच राजनैतिक बयानबाजी जारी है. जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी को टमाटर को लेकर घेर रहे हैं… वहीं, उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव भी यूपी की बदहाल सड़कों के लेकर भाजपा पर हमलावर हैं.

यूपी की खराब सड़कों को लेकर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट किया है. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में शिवपाल सिंह ने लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश की सड़कें मांग रही हैं सपा सरकार!’ उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. सपा समर्थक जहां उनके ट्वीट के सही करार दे रहे हैं वहीं, बीजेपी समर्थक उनके ट्वीट को लेकर सपा सरकार के कार्यकाल में सड़कों की दुर्दशा को याद दिला रहे हैं.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी भाजपा के विरोध में बन रहे विपक्षी गठबंधन का प्रमुख हिस्सा है. अखिलेश यादव बीते 23 जून को हुई पटना बैठक में शामिल हुए थे. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भी वह शामिल होंगे. इस बैठक की अगुआई कांग्रेस पार्टी करेगी. मीडिया खबरों के मुताबित बैठक में करीब 25 दलों को आमंत्रित किया गया है.

Related Articles

Back to top button