
उत्तर प्रदेश में हो रहे घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों तरफ से अपनी जीत का दावा किया जा रहा है, वहीं घोसी उपचुनाव को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने बीजेपी के जीत का दावा करते हुए अखिलेश यादव के दावों की जनता के द्वारा पोल खोलने की बात कही है।
ओपी राजभर ने कहा कि आज यहां सिर्फ घोसी विधानसभा के लोग मौजूद हैं,दारा सिंह चौहान 50 हजार वोट से जीतेंगे। ओपी राजभर ने लोगों से NDA के पक्ष में वोट डलवाने की अपील की।
इस दौरान ओपी राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि शिवपाल यादव जल्द भाजपा में आएंगे। इसके साथ ही ओपी राजभर ने यह भी कहा कि शिवपाल यादव अकेले नहीं बल्की कई विधायकों के साथ BJP में आएंगे।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ आराम नहीं करते हैं, अखिलेश, मायावती, कांग्रेस नेता आराम करते हैं। उन्होने कहा कि अखिलेश यादव को दलितों का वोट नहीं चाहिए, ‘BSP से गठबंधन करने 2 बार सपा नेता माया की चौखट पर गए।