वायरल वीडियो पर सपा विधयक अतुल प्रधान ने दी सफाई, मोदी के रोड शो पर घेरा, कही ये बात ?

वायरल वीडियो पर सपा विधयक अतुल प्रधान ने दी सफाई, मोदी के रोड शो पर घेरा, कही ये बात ?

उत्तर प्रदेश के मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधयक अतुल प्रधान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वायरल वीडियो में विधायक अतुल प्रधान ने लगभग सौ गाड़ियों के साथ फ़िल्मी स्टाइल के हीरो के रूप में उनका काफिला चलता नजर आ रहा है. काफिले में विधायक सनरूफ से खड़े होकर हवा में हाथ घुमाते नजर आ रहे है.

बता दें कि यह वीडियो दिल्ली के प्रगति टनल रोड से वायरल हुआ है, वीडियो वायरल होने के बाद से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस मामले को संज्ञान में लिया है. जिला मेरठ के सरधना क्षेत्र से विधायक के ऊपर पुलिस ने नोटिस जारी कर दी है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी के विधायक से पुलिस ने जवाब मांगा है. जो सौ गाड़ियों की काफिला चल रहा था, उसे ट्रैफिक नियम के उलंघन में कुछ गाड़ियों की चालान भी की गयी है.

अतुल प्रधान के वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने जवाब मांगा था. विधायक ने जवाब में देते हुए कहा कि चलती गाड़ी से बाहर निकल कर रोड शो करना गलत नहीं है. क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी भी गाड़ी के ऊपर से निकलकर अपना रोड शो करते है. और लोग भी इस तरह से रोड शो करते है. तो उन लोगों को भी नोटिस भेजकर गिरफ्तार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button