प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, 24 के लोकसभा और नगर निकाय चुनाव में बीजेपी करेगी विपक्षियों का सूपड़ा साफ़

विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत

बागपत: जिले में प्रथम आगमन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पहुंचकर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर हर बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। जहां पार्टी के नेताओ ने प्रदेश अध्यक्ष को पड़गी बांधकर भव्य स्वागत गया, प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वादों को पूरा किया हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज बागपत पहुंचे जहां सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज में उन्होंने सम्मान सभा को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगामी 2024 लोकसभा और नगर निकाय चुनाव में बीजेपी शत-प्रतिशत सीट जीतेगी। साथ ही मैनपुरी और रामपुर के उप चुनाव की घोषणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तैयार है और दोनों सीट बीजेपी ही जीतेगी। उन्होंने जमकर लोगों के सामने बीजेपी सरकार की तारीफ की और योगी सरकार की कानून व्यवस्था और किसानों को दिए जा रही योजनाओं की सराहना की। इसके साथ ही आजम खान की सदस्यता रद्द होने और बीजेपी खतौली विधायक विक्रम सैनी को बचाने के सपा के आरोप पर उन्होंने बयान दिया, और कहा कि इस पूरे मामले में कार्येवाही में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कोई रोल नहीं है। सतीश महाना और हमे अभी कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है। कोर्ट आदेश की कॉपी मिलने के बाद विधायक विक्रम सैनी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।और अगर हमे बई इलेक्शन भी जाना पडे तो कोई बात नही हम जाने के लिए तैयार हैं। इस बार भी खतौली की जनता बीजेपी को ही जितायेगी।कार्यक्रम में बीजेपी के वन मंत्री केपी मलिक ,ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर,बागपत सांसद सत्यपाल सिंह सहित बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देश और प्रदेश में आमजन के हितों के लिए काम

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने आमजन के हितों के लिए काम कर रही है। गांवों से राजमार्गों पर सड़कों को बनाया जा रहा है। सरकार हर घर जल पहुंचाने की योजना पर बेहतर काम कर रही है। प्रदेश से गुंडाराज खत्म किया है। योगी सरकार ने अपराधियों में भय का माहौल कायम किया। कहा कि पिछली सरकारें ने रा शुगर को देश में बेचने का काम किया, जबकि भाजपा की सरकार ने रा शुगर पर प्रतिबंध लगाया और देश की शुगर मिलों में तैयार चीनी को बेचा। पिछली सरकारों ने शुगर मिलों को बेचा, जबकि भाजपा सरकार ने शुगर मिलों को विस्तारीकरण किया, नई शुगर मिलों को लगाया। कुछ निजी चीनों मिलों को छोड़कर अधिकाशं चीनी मिलों ने किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया है। कहा कि बागपत में गौतमबुद्धनगर जैसा विकास कराएंगे।

कार्यक्रम में सांसद डा. सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री केपी मलिक, डा. सोमेन्द्र तोमर, पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, हिमांशु मित्तल, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, ब्लाक प्रमुखपति परविंद्र धामा, पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र धामा, चेयरमैन विनोद कुमार, शेर सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button