इनके लिए जरुरी कर दी गई नसबंदी, उल्लंघन किया तो लगेगा जुर्माना

एंटी रेबीज टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा. कुत्ता पालने की रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये होगी. इसी के साथ 200 वर्ग गज में सिर्फ 2 कुत्ते पाल सकते हैं.

गाजियाबाद- पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग कोने में कुत्तों के द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमलों की कई खबरें सामने आ रही थी. अब कुत्तों से जुड़ा एक अहम फैसला गाजियाबाद में नगर निगम की ओर से लिया गया है.

गाजियाबाद नगर निगम ने नए नियम बनाएं है. और निर्देश देते हुए जानकारी दी गई है कि पालतू कुत्तों की नसबंदी होना जरूरी है. एंटी रेबीज टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा. कुत्ता पालने की रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये होगी. इसी के साथ 200 वर्ग गज में सिर्फ 2 कुत्ते पाल सकते हैं. कुत्तों से परेशानी ना हो इसके लिए शपथपत्र देना होगा.

सोसाइटी और पार्क में कुत्ते के लिए अलग निमय बनाए गए है. बिना जाली वाले मास्क के कुत्ता बाहर नहीं ले जा सकते. पिटबुल और रोटवीलर कुत्ता पालना प्रतिबंधित. डोगो अर्जेंटिनो जैसी कुत्ते की ब्रीड प्रतिबंधित हैं.नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा.

Related Articles

Back to top button