मणिपुर हिंसा पर SC का आदेश आया सामने, पूर्व DGP दत्तात्रेय पटसालगिकर की निगरानी में होगी जांच

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व DGP दत्तात्रेय पटसालगिकर को मणिपुर हिंसा की जांच का जिम्मा सौंपा है. वह यौन हिंसा समेत दूसरे अपराध में पुलिस की मिलीभगत की जांच करेंगे. साथ ही उन्हें CBI और राज्य SIT की जांच की निगरानी करने का जिम्मा सौंपा गया है.

नई दिल्ली; पिछले कई महीनों से मणिपुर में हालाक सामान्य नहीं हैं. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच छिड़ी जंग हिंसक हो गई है. आये दिन हिंसा की खबरे सामने आ रही हैं. हिंसा को रोकने में अब तक वहां की प्रदेश सरकार, पुलिस विफल साबित हुई है. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 7 जुलाई को मणिपुर हिंसा मामले पर सुनवाई की थी. जिसकी रिपोर्ट अब वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

जारी रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व DGP दत्तात्रेय पटसालगिकर को मणिपुर हिंसा की जांच का जिम्मा सौंपा है. वह यौन हिंसा समेत दूसरे अपराध में पुलिस की मिलीभगत की जांच करेंगे. साथ ही उन्हें CBI और राज्य SIT की जांच की निगरानी करने का जिम्मा सौंपा गया है.

गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा की शुरुआत 3 मई को हुई थी. यहां मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दए जाने के विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ निकाला गया था. जिसके बाद मैतेई व कुकी समुदाय के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. जिसमें अब तक लगभग 170 लोगों का जान जा चुकी है. हजारों लोगों को घर छोड़कर राहत कैंप में शरण लेनी पड़ी है.

Related Articles

Back to top button