कन्नौज सीट पर सस्पेंस खत्म,अखिलेश नहीं…तेज प्रताप यादव होंगे चुनावी मैदान में,हो गया फाइनल

समाजवादी पार्टी ने कन्नौज की हाई प्रोफाइल सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.तेज प्रताप पहले मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं.

कन्नौज– लोकसभा चुनाव का सबसे रोचक मुकाबला उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है.प्रदेश में सीटों को लेकर खूब घमासान चल रहा है.

इसी बीच समाजवादी पार्टी ने कन्नौज की हाई प्रोफाइल सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.तेज प्रताप पहले मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. कन्नौज सीट समाजवादी पार्टी के लिए बहुत प्रतिष्ठा वाली सीट बन गई है.

अखिलेश यादव यहां खुद पार्टी के प्रचार से लेकर चुनाव कैंपेन को देखते हैं.चर्चा थी की अखिलेश यादव खुद लड़ेंगे लेकिन उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप को मैदान में उतारा है. बलिया से सनातन पांडे सपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं.

कौन हैं तेज प्रताप यादव ?

कन्नौज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव रिश्ते में अखिलेश यादव के भतीजे हैं. लेकिन उनका बिहार से भी एक बड़ा कनेक्शन है.वो लालू यादव के दामाद यानी तेजस्वी यादव के जीजा हैं। उनकी शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है. तेज प्रताप मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं. अखिलेश ने तेज प्रताप को कन्नौज से उतार कर बिहार में लालू यादव परिवार को भी बड़ा संदेश दिया है. तेज प्रताप और राजलक्ष्मी की जब शादी हुई थी.

Related Articles

Back to top button