T20 World Cup Team : कब होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सामने आया राज

2 जून को होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 1 मई को की जाएगी। 25 मई तक जिसमें बदलाव किए जाने की...

स्पोर्टस : 2 जून को होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 1 मई को की जाएगी। 25 मई तक जिसमें बदलाव किए जाने की संभावना रहेगी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर 5 जून को आयरलैंड के साथ मैच से होगी। वहीं 29 जून को वर्ल्ड कप का अन्तिम मुकाबला खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने सभी टीमों को 1 मई तक 15 – 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल करने का समय दिया है। समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक एक मई तक बीसीसीआई भारत की फाइनल टीम की जानकारी दे देगा। 1 मई तक आईपीएल के आधे मुकाबले हो चुके होंगे जिससे अच्छी परफार्मेंस कर रहे खिलाड़ियों को तवज्जों मिलने के आसार हैं। इतना ही नही आईसीसी ने टीम में संसोधन करने के लिए भी 25 मई तक का समय दिया है। तब तक आईपीएल के फाइनल की डेट भी करीब आ जाएगी। अतः 26 मई को आईपीएल के फाइनल से पहले वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम में भी परिवर्तन किया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की तरफ से ये पहले ही साफ किया जा चुका है कि राहित शर्मा ही वर्ल्ड कप टीम के कप्तान होंगे । हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे, वहीं विराट कोहली की भी टीम में जगह लगभग पक्की है। इसके अलावा भारतीय टीम में गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के हांथों में देखने को मिल सकता है। वहीं बात करे सूर्यकुमार यादव की तो वे भी भारतीय टीम में चौथे नंबर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button