श्रद्धालुओं के लिए नही खुला ज्ञानवापी का तहखाना, बाहर से ही टेक रहे मत्था

ज्ञानवापी तहखाने में 31 साल बाद एक बार फिर पूजन की खबर को सुन बड़ी संख्या में गुरुवार को श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

वाराणसी: ज्ञानवापी के तहखाने में जिला जज के आदेश के बाद हुए पूजन के पश्चात हिंदू पक्षकारों में हर्ष का माहौल है। ज्ञानवापी के तहखाने में 31 साल बाद एक बार फिर शुरू हुए पूजन की खबर को सुन बड़ी संख्या में गुरुवार को श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। ज्ञानवापी के तहखाने में पूजन स्थल के दर्शन की आस लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को ज्ञानवापी के तहखाने में एंट्री नही मिली।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत देर रात हुए पूजन के बाद किसी भी आम श्रद्धालु को ज्ञानवापी के तहखाने में जाने के लिए रोक लगा दिया है। ऐसे में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते पहुंचे श्रद्धालु ज्ञानवापी के बाउंड्री के बाहर से ही ज्ञानवापी के तहखाने का दर्शन कर मत्था टेक रहे है।

अपने आराध्य का दर्शन पाने के लिए उत्सुक श्रद्धालुओं ने कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही ज्ञानवापी के तहखाने में हुए पूजन स्थल पर जाकर दर्शन करने की इच्छा जाहिर किया। गौरतलब है, कि ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने को वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश के आदेश के बाद देर रात जिला प्रशासन ने ज्ञानवापी के तहखाने में पूजन संपन्न करवाया। ज्ञानवापी के तहखाने में जाने के लिए ज्ञानवापी के दक्षिण की तरफ नंदी की प्रतिमा के सामने से बैरिकेटिंग को हटाकर वैकल्पिक रास्ता बनाया। पूजन के पश्चात उक्त मार्ग के श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button