
प्रयागराज पुलिस ने जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग सेंटर के नजदीक बम मार कर युवक की हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कुछ लोगों ने मतदान को प्रभावित करने और माहौल खराब करने की नियत से जानबूझकर बम फेंककर युवक की हत्या की थी। हालांकि उनका मकसद मारे गए युवक की हत्या करने का नहीं था और वह किसी भी राहगीर को निशाना बनाकर उसे मौत के घाट उतारने और इसके बाद बवाल कराकर चुनाव को प्रभावित कराने की फिराक में थी। यह संयोग ही था कि वारदात में मारा गया शख्स स्थानीय नहीं बल्कि बाहरी था। इस वजह से वहां हत्या के बावजूद कोई हंगामा नहीं हुआ।
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि इस वारदात में कम से कम 6 आरोपी और शामिल थे। इन सभी के नाम का पता लग गया है और जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इतना ही नहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनके पीछे कोई सफेदपोश भी है या नहीं। आखिरकार कौन मतदान को प्रभावित करना वह माहौल खराब करना चाह रहा था। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ है गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रयागराज के करेली इलाके में एक मतदान केंद्र के नजदीक मतदान के दिन दोपहर के वक्त इक्कीस साल के एक युवक की बम मारकर हत्या की गई थी। वारदात के वक्त यह आशंका जताई जा रही थी की मौत का शिकार हुआ युवक खुद ही बम लेकर जा रहा था और बम फटने से वह मौत का शिकार हुआ, लेकिन जांच के बाद इस मामले में अब साजिश की बात सामने आई है। हादसे में एक युवक जख्मी भी हुआ था।