पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों को रिहा करने की मांग तेज, सहकर्मी पत्रकारों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन…

बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के 12वीं के अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पत्रकारों ने जिला प्रशासन की बुद्धि –सुद्धि के लिए यज्ञ किया। गिरफ्तार पत्रकारों के रिहाई को लेकर भरी जिले भर के पत्रकारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी।

बीते कुछ दिन पहले यूपी बोर्ड के 12वीं के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके सहयोगी राजीव प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी के पास से अंग्रेजी पेपर की फोटो-स्टेट कॉपियां बरामद हुई है।

बता दें कि बलिया जिले में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद बलिया समेत 24 जिले आगरा, मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़, गाजियाबाद, बदायूं, बागपत,उन्नाव शाहजहांपुर, सीतापुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया वाराणसी, कानपुर देहात, एटा,शामली में परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button