
Desk: अक्टूबर का महीना आने वाला है. अक्टूबर के महीने की दो और तीन तारीख तो शायद ही कोई भूले. आपको याद ही होगा कि इसी दिन विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ पणजी में स्वामी चिन्मयानंद के सत्संग गया था, साथ वहां पर सभी नें पावभाजी खाई थी और फिर वापस घर लौट आए थे. अब आप सोचेंगे कि हम आपको ये सब क्यों याद दिला रहें है आपको तो सब पता ही होगा. लेकिन हम आपको ये सब इसलिए बता रहें है क्यों कि एक बार फिर विजय सालगोंकर आप सब के बीच आने वाला है.
2 aur 3 October ko kya hua tha yaad hai na? Vijay Salgaonkar is back with his family.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 28, 2022
Recall Teaser Out Tomorrow! #Drishyam2 #Tabu #AkshayeKhanna @shriya1109 #RajatKapoor @ishidutta #MrunalJadhav @AbhishekPathakk pic.twitter.com/RgUxGQZPVo
अब फिल्म दृश्यम 2 को लेकर बड़ी खबर सामनें आई है. फिल्म का अगला हिस्सा जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगा. इसकी जानकारी फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन नें दी. फिल्म के फर्स्ट लूक को जारी करते हुए अजय देवगन नें इसकी जानकारी दी. फिल्म का पहला लुक जारी किया गया. साथ ही आपको बता दें कि इसका टीजर कल जारी किया जाएगा. इस फिल्म को लेकर लोगों को काफी इंतजार था. इस फिल्म से जुड़ी कबर सामनें आने के बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहें है.
Kuch purane bills haath lage aaj! pic.twitter.com/fxSF3g0zv7
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 27, 2022
एक्टर नें अपनें ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो साझा करते हुए करते हुए इसकी जानकारी दी और कैप्शन में लिखा कि कुछ पुराने बिल्स आज हाथ लगे है. वहीं पोस्टर रिलीज जारी करते हुए अजय देवगन नें लिखा कि 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है न? विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ वापस आ रहा है. आपको बता दें कि इस पोस्टर में अजय देवगन, तबू, श्रेया शरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर और मृणाल जाधव नजर आ रहे है. इस पोस्टर के सामने आनें के बाद फैंस काफी उत्साहित है. फिल्म का टीजर कल रिलीज किया जाएगा.