Lucknow: सरोजनी नगर वासियों को मिली बड़ी सौगात, 6 सितंबर को वर्जुअल कार्यक्रम से NCDC का शिलान्यास

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के प्रयासों के बाद से सरोजनी नगर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की स्थापना और 6 सितंबर को होगी. इसके लिए केन्द्र सरकार की अनुमती प्रदान की जा चुकी है.

Desk: विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के प्रयासों के बाद से सरोजनी नगर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की स्थापना और 6 सितंबर को होगी. इसके लिए केन्द्र सरकार की अनुमती प्रदान की जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है. वर्जुअल कार्यक्रम के माध्यम से इसका शिलान्यास किया जाएगा.

सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह नें सिंह नें सरोजनी नगर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की स्थापना की अनुमति मिलनें पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का आभार व्यक्त किया है. उन्होनें बताया कि NCDC का यह केंद्र देश भर में स्थापित होने वाले कुल 6 केंद्रों में से एक है. इसकी स्थापना से न केवल देश में गंभीर रोगों को समाप्त करने की क्षमता बढ़ेगी बल्कि सरोजनी नगर क्षेत्र का विकास भी होगा.

क्या है NCDC?

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की मदद से किसी भी प्रकार की आपदा के लिए तैयारी में भी बहुत फायदा मिलेगा. आपदा के रोकथाम और नियंत्रण उपायों के लिए चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टॉफ के क्षमता निर्माण की दिशा में भी यह सहायक होगा.

Related Articles

Back to top button