संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच बढ़ा मनमुटाव! चुनाव से पहले BJP नेताओं में आपसी जंग

भारत समाचार को दिए गए इंटरव्यू के दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम ने सांसद और मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान पर हमला बोला..

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता संगीत सोम और मुज्सफरनगर से कैंडिडेट संजीव बाल्यान के बीच टकराव खुलकर सामने आ रहा है। जिसको देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि पश्चिमी यूपी में अब BJP को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां राजपूतों की नाराजगी है, तो दूसरी तरफ यहां के दो बड़े नेता आमने-सामने आ गए हैं। एक हैं मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान तो दूसरे हैं सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम। सोम के इलाके में जब भी बाल्यान प्रचार को जाते है उनका हिंसक विरोध होता है। ऐसे में ये गुटबाजी बीजेपी को भारी पड़ रही है। इन दोनों के बीच सुलह समझौते की कोशिश भी अब तक नाकाम साबित हुई है।

दरअसल, भारत समाचार को दिए गए इंटरव्यू के दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम ने सांसद और मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान पर हमला बोला है। हालाँकि उन्होंने ये जरूर बोला कि पूरे देश में बीजेपी की लहर है मगर जब उनसे उन्हीं के पार्टी के नेता संजीव बालियान को लेकर सवाल किया गया तो वो हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि, “संजीव बालियान से पूछो उनका इतना विरोध क्यों हो रहा है ? दस साल से सांसद हैं वो बताएंगे न उनका विरोध क्यों हो रहा है। ठाकुर चौबीसी जहां लाख वोट हैं वो अच्छी जगह वोट करेगा।”

हालांकि अपनी बातचीत में उन्होंने बार-बार कहा कि भारत में भारतीय जनता पार्टी 400 से ज्यादा वोट पाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया है वो भी पूरा हो रहा है। इस बीच जब उनसे पूछा गया कि आने वाले समय में वो खुद को किस रोल में देखते हैं तो उन्होंने कहा, “मैं BJP कार्यकर्ता हूं और आगे भी मै इसी हैसियत से काम करता रहूंगा।”

Related Articles

Back to top button