
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरों ने एक एटीएम काटकर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया हैं। मंगलवार को जिस बिल्डिंग में ATM था उस मकान मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा हैं कि ATM में न लगा सायरन भी बजा मगर फिर भी जिम्मेदारों ने इस पर धयान नहीं दिया।
ATM से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए हैं। अगले दिन दोपहर में मकान मालिक ने सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को इसकी सूचना दी। सोमवार रात करीब 2:00 बजे लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के खुरदही बाजार इलाके में लगे भारतीय स्टेट बैंक एटीएम को लुटेरों ने बनाया निशाना। एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे करीब 39 लाख 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। एटीएम के आसपास कई दुकानें हैं।
शातिर लुटेरों ने ATM बूथ के सामने दूसरी तरफ अपनी कार पार्क की थी। पहले एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर एटीएम के अंदर जाता है। कुछ देर बाद वापस चला जाता है। फिर बाद चारों चोर एक साथ आकर एटीएम बूथ के अंदर पहुंच कर घटना को अंजाम देते हैं।