कुश्ती का दंगल अचानक बन गया रियल दंगल, फायरिंग होते ही हो गया हंगामा

भले ही आपने कुश्ती का दंगल जरूर देखा होगा और सुना होगा लेकिन जब कुश्ती का दंगल एक रियल दंगल बन जाये तब क्या। जिस कुश्ती दंगल का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री

रिपोर्ट-निज़ामुद्दीन शेख़

डेस्क: भले ही आपने कुश्ती का दंगल जरूर देखा होगा और सुना होगा लेकिन जब कुश्ती का दंगल एक रियल दंगल बन जाये तब क्या। जिस कुश्ती दंगल का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास ने किया और समापन्न तहसीलदार और सीओ ने किया है, उसी दंगल समापन्न के दौरान अचानक कुश्ती दंगल एक रियल दंगल का मैदान बन गया। अचनाक इस कुश्ती दंगल में हुए बबाल के दौरान हुई फायरिंग के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी के करबला मैदान में उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने तीन दिवसीय दंगल का शुभारम्भ किया था। जिसमे विभिन्न स्थानों से कुश्ती खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिस कुश्ती दंगल का समापन बाजपुर के तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सयुक्त रूप से किया। कुश्ती का मैदान एक रियल दंगल के मैदान में बदल गया, जहां अचानक हंगामा खड़ा हो गया।

देखते ही देखते इस हंगामे ने रियल दंगल का रूप धरण कर लिया। हंगामे के दौरान अचानक फायरिंग भी हुई। ये पूरी घटना मौजूद लोगो ने अपने मोबाइल में लाइव कैद कर ली है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगो को खदेड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की घटना के आरोपी माजिद को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक माजिद को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक कार भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुश्ती के आयोजक द्वारा दी गई तहरीर पर भी जांच की जा रही है जिसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button