मरीजों की जिंदगी के साथ नहीं होगा खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चला रही अभियान

कुछ दिन पूर्व तहसील दिवस में मौजूद जिलाधिकारी धीरज गबरियाल के सामने कुछ जनप्रतिनिधियों ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी जिसको लेकर टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया।

रामनगर में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने रामनगर में मासूम गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया। प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगते ही कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लिनिको बंद कर भागते हुए नजर दिखाई दिए।

गुरुवार को एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बीसी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, डॉ प्रशांत कौशिक एवं डॉ राहुल की संयुक्त टीम ने रामनगर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया। कुछ दिन पूर्व तहसील दिवस में मौजूद जिलाधिकारी धीरज गबरियाल के सामने कुछ जनप्रतिनिधियों ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी जिसको लेकर टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत ने बताया कि अभियान के तहत दो चिकित्सालय पर भारी अनियमितताएं मौके पर पाई गई। जिस पर एक क्लीनिक पर 10 हजार व दूसरे क्लीनिक पर 50 हजार रुपए का चालान करने के साथ ही इन दोनों चिकित्सालयों को बंद करने के आदेश दिए गए तथा 1 सप्ताह के भीतर उनसे अपने प्रपत्र दिखाने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि यदि प्रपत्र सही पाए जाते हैं तो इन्हें चिकित्सालय चलाने की अनुमति दी जाएगी अन्यथा सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि जिन्होंने आज अपने चिकित्सालय बंद किए हैं उनके खिलाफ भी लगातार यह अभियान जारी रहेगा तथा किसी भी झोलाछाप डॉक्टर को मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्ट -अमित बेलवाल

Related Articles

Back to top button
Live TV