जो सीटियां बजाते थे वो जेल के अंदर… हरदोई में Brajesh Pathak का बयान

डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार से गरीबों के हित में काम किया है। दर असल हरदोई में डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे

लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा चुनाव के प्रचार में लगातार कानून व्यवस्था को एक मजबूत हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हरदोई में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराध बंद हो गए हैं। पहले बेटियों को भी परेशान किया जाता था। लेकिल अब सरकार ने उन्हें बढ़िया सबक सिखाया है।

पाठक ने कहा कि जो महिलाओं और बेटियों को देखकर सीटियां बजाते थे, अब वो 25 हजार लोग जेल में है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने नागरिकों को सुरक्षा की बेहतर सेवा दी है। अब कोई भी महिला और बेटी किसी भी वक्त बेखौफ होकर निकल सकती है, कोई खतरा नहीं है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार से गरीबों के हित में काम किया है। दर असल हरदोई में डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। अपने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।

Related Articles

Back to top button