बॉलीवुडस्टार किसी न किसी खबर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमकी का दौर जारी है। अब बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी की शिकायत दर्ज कर ली है।
सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े हत्या के बाद से सिनेमा जगत में हड़कंप मचा हुआ है। मूसेवाला की हत्या के कुछ समय बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी और अब कटरीना-विक्की को धमकी मिल रही है। कटरीना कैफ को लंबे समय से एक शख्स सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य राजपूत नाम का शख्स फेसबुक पर मौजूद है जो कटरीना कैफ को स्टॉक कर रहा है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इस शक्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 354-डी के तहत शिकायत दर्ज कर ली है।