लोकसभा चुनाव को लेकर TMC ने किया उम्मीदवारों का एलान, यूसुफ पठान समेत कई बड़े चेहरे शामिल !

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी (42) लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है.

Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी (42) लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है. ऐसे में टीएमसी की तरफ से जारी की सूची में बड़ा उलटफेर देखने मे आया है. ऐसे मे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली के दौरान यूसुफ पठान का नाम लिया था. टीएमसी ने उन्हें बहरामपुर से उतारा है।

इसी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. ऐसे में इस बार मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारकर ममता बनर्जी ने बड़ा खेला कर दिया है. जानकारी के मुताबीक जहां पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को फिर चुनावी दंगल में उतारा गया तो वहीं पूर्व क्र‍िकेटर कीर्ति आजाद और युसूफ पठान को भी चुनावी मैदान में उतारा गया. ऐसे में टीएमसी की बात करे तो इस बार 16 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है. जिनमें से 12 महिलाएं शामिल हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार सब की नजर बशीरहाट लोकसभा सीट पर है क्योंकि इस समय संदेशखाली इलाके में लगातार बवाल जारी है. संदेशखाली का इलाका इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.

Related Articles

Back to top button