आज सिद्धारमैया लेंगे सीएम पद की शपथ, विपक्ष के ये बड़े नेता होंगे शामिल, इन नेताओं को न्योता नहीं !

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 4 दिनों से तैयारियां चल रहीं थी. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित सभी राज्यों के सीएम व पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

बेंगलुरु; कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह होना है. काफी गहमागहमी के बीच सिद्धारमैया को सीएम व डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री पद देने पर बात बनी है. इसके अलावा 8 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 4 दिनों से तैयारियां चल रही थीं. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित सभी राज्यों के सीएम व पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

इसके अलावा कई अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिन नेताओें को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें से प्रमुख रूप से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई के महासचिव डी राजा, सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन शामिल हैं.

वहीं, तेलंगाना के सीएम केसीआर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, केरल सीएम पी. विजयन सहित कई बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं भेजा गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शपथ ग्रहन समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं. यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मज़बूत सरकार आई है. इससे कर्नाटक का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा.

Related Articles

Back to top button