कानपुर में दर्दनाक हादसा: तीन पॉलिटेक्निक छात्रों की रोडवेज बस से कुचलकर मौत, इलाके में मचा हड़कंप

इस हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस खाई में जा गिरी जिससे उसमे बैठी सवारियां भी घायल होने की भी खबर है।

कानपूर के घाटमपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसे ने अफरातफरी का माहौल बना दिया। खबर है कि शनिवार यानी 22 मार्च को एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने तीन पॉलिटेक्निक के छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस खाई में जा गिरी जिससे उसमे बैठी सवारियां भी घायल होने की भी खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देने के बाद शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली खबर के अनुसार कानपुर के घाटमपुर इलाके में ये तीनों पॉलिटेक्निक के छात्र सुबह पढ़ने के लिए साइकिल से जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ़्तार में  आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस हादसे में तीनो की मौके पर ही मौत हो गई और बस खाई में जा घुसी। मृतकों की पहचान अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी और मनीष कुमार के रूप में हुई है।  

पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि तीनों छात्र छात्र मनीष, आयुष और दीपक घाटमपुर के रहने वाले थे और भरुआ सुमेरपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते थे। ये लोग पढ़ने जाने के लिए पतरा स्टेशन से ट्रेन से जाते थे और स्टेशन तक वो अपने गांव से साइकिल से आया करते थे। हरदम की तरह  आज सुबह जब छात्र गांव से स्टेशन जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार में रोडवेज बस ने कुचल दिया, इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बस को खाई से निकालने की कोशिश कर रही है। 

Related Articles

Back to top button