छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता करन ग्रोवर और पॉप्पी जब्बल 31 मई को शादी के बंधन में बंध चुके है. शादी के बाद दोनों किं कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. करन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पॉप्पी जब्बल से लव मैरिज की है. दोनों की शादी ट्रेडिशनल तरीके से चैल, हिमाचल प्रदेश में हुई है. दोनों ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्त के बीच शादी के 7 फेरे लिए है.
करन का जन्म 22 जून 1982 को मुंबई में हुआ था. करन ने कई टीवी सीरियल में काम किया है. जिसमे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें “यहां मैं घर घर खेली” से मिली। इसके अलावा उन्होंने सारथि,रौशनी, वो रहने वाली महलों की, हम आपके है इन लॉज़, बहु हमारी रजनीकांत, जैसे कई सीरियल किये।