आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई यूकेडी की बैठक, आंदोलनों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित प्रदेशभर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- दिनेश पाण्डेय

हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित प्रदेशभर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यूकेडी द्वारा पिछले समय किये गए आंदोलनों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई, साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए भी चिंतन मंथन किया गया।

आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी किस तरह से जनता के बीच जाकर उनकी आवाज उठानी है, इसको लेकर भी व्यापक रणनीति तैयार की गई। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि पूर्व के कार्यों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति को लेकर केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई है। जिसमें प्रदेश भर के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी पहुंचे हैं।

विधानसभा चुनाव में यूकेडी के लिए नतीजा निराशाजनक रहा लेकिन निकाय और लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव में यूकेडी बेहतर परफॉर्मेंस करेगी। इसी लिहाज से भविष्य की रणनीति तैयार की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसेंण को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा जनता के साथ धोखा किया है वहां केवल एक बिल्डिंग खड़ी कर गुमराह किया गया है। जबकि राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण में ही स्थापित होनी चाहिए, तभी पहाड़ का विकास हो सकेगा जिसकी यूकेडी लम्बे समय से मांग कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV