UKSSSC: तत्कालीन सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड, भर्ती घोटाले में आए दिन नए मामले आ रहें सामने

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच मे धामी सरकार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही कर रही है। धामी सरकार ने आयोग के तत्कालीन सचिव संतोष बडोनी को सस्पेंड कर दिया है।

उत्तराखंडः यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच मे धामी सरकार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही कर रही है। धामी सरकार ने आयोग के तत्कालीन सचिव संतोष बडोनी को सस्पेंड कर दिया है। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच एसटीएफ कर रही है। इस मामलें में एसटीएफ नें अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक में 10 सरकारी कर्मियों की संलिप्तता पाई गई है। जिनके खिलाफ सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

उत्तराखंड अधिनस्त सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में शासन की नींद टूट गई है। भर्ती घोटाले की जांच मे अभी तक कुल 30 गिरफ्तारियां की गई हैं एसटीएफ इन आरोपियों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के अभियान में लगी है। वर्तमान मे आयोग के तत्कालीन सचिव संतोष बडोनी की भूमिका पर सवाल उठने के बाद सरकार ने उनको सस्पेंड कर दिया है।

मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि सरकार इस मामले की जांच एसटीएफ से नही बल्कि सीबीआई से कराए जिससे निपक्षता के साथ दोषियों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इस मामले को लेकर सरकार का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, जल्द से जल्द पूरे मामले मे सभी दोषियों तक पहुंचा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button