एग्जाम के प्रेशर में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, 22वीं मंजिल से लगा दी छलांग

गुरुवार को एक छात्र ने बहुमंजिला इमारत की 22वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी है। इतने ऊपर से गिरने के चलते मौके पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, गुरुवार को एक छात्र ने बहुमंजिला इमारत की 22वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी है। इतने ऊपर से गिरने के चलते मौके पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परीक्षा के चलते तनाव में था छात्र

सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 19 साल का मृतक अद्विक मिश्रा 12वीं का छात्र था। शुरुआती जांच और पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि छात्र परीक्षा के चलते तनाव में था। इस पूरे मामले पर पुलिस ने मीडिया से बताया कि, ‘गुरुवार को 4 बजकर 20 मिनट पर बिसरख थाना पुलिस को सूचना मिली कि महागुन मायवुड सोसाइटी में रहने वाले एक 19 साल के लड़के ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर उनको मृतक के माता-पिता भी मिले।

पहले भी 12वीं में फेल हो चुका था छात्र

मृतक के माता पिता का कहना है कि, उनका बेटा एग्जाम देकर घर वापस लौटा था। इसके बाद वो बिना किसी से कुछ बोले 22वें फ्लोर की छत पर जाकर बैठ गया। फिर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। परिजनों के तरफ से दी गई जानकारी के तहत मृतक छात्र इससे पहले 12वीं में फेल हो चुका था। इस बीच मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button