केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर…तो PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में डाला वोट, विपक्ष को लेकर कह दी बड़ी बात !

मीरजारपुर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पंडित गुप्ता राम इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का किया प्रयोग. वहीं, शाहजहांपुर में PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा के साथ मतदान किया.

मीरजारपुर/शाहजहांपुर; प्रदेश के 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदान जारी है. इस दौरान आम लोगों के साथ खाल लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मीरजारपुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पंडित गुप्ता राम इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का किया प्रयोग.

वोट डालकर निकली अनुप्रिया पटेल ने सरकार के काम गिनाए. उन्होंने जिले में हुए विकास के कार्यों को गिनाया. कर्नाटक चुनाव को लेकर मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे पूर्ण रूप से सही नहीं होते हैं. परिणाम आने दीजिए, केरल मूवी फिल्म पर उन्होंने कहा कि फिल्में मनोरंजन के लिए होती हैं, उसको उसी हिसाब से देखा जाए.

वहीं, यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा के साथ मतदान किया. इस दौरान मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा का परिवार भी मौजूद रहा. अर्चना वर्मा ने बड़ी जीत का किया दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है. समाजवादी पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिले में चौमुखी विकास कराया है, सरकार विकास को गति दे रही है.

Related Articles

Back to top button