गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर लगेगी रोक, मंत्री दानिश आज़ाद बोले- अल्पसंख्यक समाज के लिए सरकार कर रही अच्छा काम

ओवैसी के मदरसों पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री दानिश आज़ाद का बयान सामने आया है। दानिश आज़ाद ने कहा कि मोदी और योगी इस्लाम और तरक़्क़ी एक साथ बोलते हैं

ओवैसी के मदरसों पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री दानिश आज़ाद का बयान सामने आया है। दानिश आज़ाद ने कहा कि मोदी और योगी इस्लाम और तरक़्क़ी एक साथ बोलते हैं, ओवैसी मुसलमानों के हिमायती नहीं है यह बात जनता जानती है आज कोई भी जाति धर्म के लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर हैं हम लगातार सबके विश्वास के बल पर विकास की तरफ़ आगे बढ़ रहे हैं।

मुद्दा विहीन है विपक्ष
उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय में आगे चलकर रोज़गार मेला लगने वाले हैं, इससे विपक्षी दल को दिक़्क़त हो रही है। विपक्ष ने कभी मुसलमानों को वोटबैंक से ऊपर नहीं समझा, चुनाव में हमें बहलाया हमसे वोट लिए लेकिन कभी हमारी तरक़्क़ी के लिए कुछ नहीं किया। आज योगी सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए मुस्लिम समाज के लिए के लिए अच्छा काम कर रही है यह बात विपक्ष को हज़म नहीं हो रही ,मुद्दा विहीन विपक्ष है

मायावती के बयान पर किया पलटवार
मायावती के बयान पर पलवार करते हुए कहा कि आज भाजपा अगर मुसलमान के लिए कुछ कर रही है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है मुसलमानों के बारे में अगर कोई पार्टी अच्छा सोचती तो वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो चाहती है कि मुसलमान भी क़दम से क़दम बढ़ाकर चलें और मुसलमान भी शिक्षित बनें। उन्होने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ़ मुसलमानों को बरगलाना है उन्होंने आज तक सिर्फ़ मुसलमानों के वोट लेने का काम किया था,आज भाजपा अगर मुसलमान के लिए कुछ कर रही है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है।

Related Articles

Back to top button