
मुजफ्फरनगर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार की देर रात्रि पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया। जब कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पिता राजवीर प्रधान की तरफ से गांव में एक मुनादी कराई गई। इस मुनादी में दलित समाज को सीधे टारगेट करते हुए कहा गया कि कोई भी ‘चमार’ उसकी डोल, समाधि, ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5 हजार रुपए का जुर्माना होगा और 50 जूतों की उसे सजा दी जाएगी। पुलिस ने मुनादी करने वाले व्यक्ति व राजवीर को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कोतवाली इलाके के गांव पावटी खुर्द का है जहाँ कुख्यात गैंगस्टर बदमाश विक्की त्यागी के पिता द्वारा गांव में दलित समाज को निशाना बनाते हुए ढोल के साथ तुगलकी फरमान की गांव में एक मुनादी कराई गई, वही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में मुनादी करने वाला व्यक्ति प्रधान राजवीर की ओर से मुनादी होने का जिक्र करते हुए कहता है की दलित समाज के लोगों को राजवीर त्यागी के खेतों में ना जाने का जिक्र करते हुए अगर गलती से भी कोई खेत समाधि ट्यूबेल पर जाता है तो उसपर 5 हजार का जुर्माना और खेत में मिलने पर 50 जूतों की सजा होने का जिक्र कर रहा है।
मुजफ्फरनगर
— भारत समाचार (@bstvlive) May 10, 2022
➡तुगलकी फरमान की मुनादी का मामला,
➡मामले में SSP अभिषेक यादव का बड़ा बयान,
➡दोनों के खिलाफ होगी गैंगस्टर की कार्रवाई,
➡पुलिस ने राजवीर और उम्रपाल को किया अरेस्ट,
➡देर रात्रि प्रधान ने कराई थी गांव में मुनादी,
➡तुगलकी मुनादी का वीडियो हुआ था वायरल, pic.twitter.com/SV1DxPwgAN
बहरहाल, आपको बता दें कुख्यात गैंगस्टर बदमाश विक्की त्यागी की वर्ष 2015 में कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही गांव में मुनादी कर रहे उम्रपाल व्यक्ति सहित प्रधान राजवीर त्यागी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करते हुए मामले में एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव की माने तो इस पूरे मामले पर गैंगस्टर की कार्रवाई राजवीर और उसके साथी पर की जाएगी।