UP : 1 हजार घूस देने पर भड़का CMO ऑफिस का बाबू, बोला- 10 हजार लेके आओ ऊपर सबको देना होता है

देवरिया जिले में CMO कार्यालय के एक बाबू का धूस लेते वीडियो वायरल हो रहा। वायरल वायरल में बाबू बोल रहा है– क्या है। कितना है। हम ऑपरेटर हैं , जो हजार रुपया दे रही हैं, रखो। नहीं जानती हो तो जान लो, सारा क्लेम निकालने के लिए 10 हजार फीस लगती है, जो सिस्टम है, उसमें हमें अधिकारी को देना पड़ता है। हम अपने जेब में थोड़ी रख लेंगे। हमारी औकात है अकेले लेने की, हिसाब देना होता है। जिस दिन पूरा लेकर आना उसी दिन काम करा देंगे ।

आगे वीडियो में बाबू ने कहा कि दूसरे के कहने पर लोड करने वाले ऑपरेटर को तुमने हजार रुपये दे दिए और हम उसे पांच सौ रुपये ही देते हैं। इस बातचीत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएमओ दफ्तर का एक बाबू स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी व उसके परिजनों से यह बात कह रहा है।

दरअसल वीडियो में एक युवक और एक महिला बाबू को 500-500 के दो नोट दे रहे हैं। इस पर बाबू झल्लाते हुए कहता है कि ऑपरेटर थोड़े हैं कि हजार रुपये दे रहे हो। साथ ही पैसा वापस करने लगता है। इस दौरान वह कहता है और है जो सिस्टम है, उसमें अधिकारी को भी देना होता है। कुल फीस 10 हजार बताता है। साथ ही रुपये खर्च हो जाएंगे यह कहकर एक हजार रुपये लेने से इंकार करते हुए वीडियो में दिख रहा है।

आगे कहता है कि जब पूरा पैसा लेकर आना तो कागज तैयार कर देंगे। महिला कहती है कि फोन पर बताए होते तो उतना लेकर आते। वही इस मामले मे कोई जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नही है। देखना अब ये है की ऐसे बाबुओ और जिन अधिकारीयो को पैसे देने की बात बाबू कर रहा है उन पर कब कार्यवाही होती हैं।

Related Articles

Back to top button