रिवर फ्रंट की सीबीआई जांच पर अखिलेश का पलटवार, गलती हुई कि साबरमती से अच्छा रिवर फ्रंट बना दिया

उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी सरगर्मी तेज है। एक लोकसभा सीट और दो विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टियों नें अपनी ताकत झोंक रखी है।

उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी सरगर्मी तेज है। एक लोकसभा सीट और दो विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टियों नें अपनी ताकत झोंक रखी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी का पूरा कुनबा प्रचार में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। चुनावी दौर में वार-पलटवार का दौर जारी है। पार्टी के नेता विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। आज अखिलेश यादव ने शिवपाल पर पेंडूलम वाले बयान और गोमती रिवर फ्रंट की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल पर पेंडूलम वाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री ने फिजिक्स तो पढ़ी नहीं है, बिना फिजिक्स पढ़े पेंडूलम की बात करते हैं। बताओ मुख्यमंत्री जी फुटबॉल खेल सकते हैं ? फुटबॉल खेलते हैं तो सपा वालों से खेल लो, क्रिकेट खेलते तो सभी ने देख ही लिया था। उन्होने कहा कि उन्हें सिर्फ एक खेल आता है,नफरत वाला खेल, झगड़े के अलावा कोई खेल नहीं जानते हैं वो, चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे कि समझ नहीं आएगा।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि BJP वालों ने अटल जी के लिए बड़ा काम नहीं किया। उन्होने कहा कि उद्घाटन के दूसरे दिन ढह गया बुंदेलखंड एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की जांच नहीं हो रही, गड्ढा भरने में भ्रष्टाचार हुआ,जांच कब होगी? उन्होने कहा कि जांच तो सिर्फ वहीं हो रही जहां चुनाव हैं। रिवर फ्रंट मामले में जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक-एक फैसला कैबिनेट से हुआ है, गलती हुई कि साबरमती से अच्छा रिवर फ्रंट बना दिया, बीजेपी का लक्ष्य सिर्फ बदनाम करना है, किसी का भी दिन एक जैसा नहीं होता, हमारी सीबीआई, ईडी कर लो हमें आपत्ति नहीं, हम लोग सीबीआई, ईडी फेस करने को तैयार हैं। उन्होने कहा कि रामपुर में अधिकारी चुनाव हराना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button