UP By-Election: बीजेपी ने जारी कि स्टार प्रचारकों कि लिस्ट, सीएम योगी समेत 40 लोगों को मिली जिम्मेदारी

प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खास गर्मी देखने को मिल रही हैं। इस सियासत में अखिलेश यादव एक तरफ परिवार के सदस्यों को जोड़ कर राजनीती में खुद साबित करने की होड़ में लगे हैं

प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खास गर्मी देखने को मिल रही हैं। इस सियासत में अखिलेश यादव एक तरफ परिवार के सदस्यों को जोड़ कर राजनीती में खुद साबित करने की होड़ में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा उपचुनाव में सभी सीटों पर अपना कब्ज़ा करना चाहती हैं। उपचुनाव के लिए बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बीजेपी ने अपनी सूची में 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है।

यूपी की 2 विधानसभा सीटों और और 1 लोक सभा सीट पर उपचुनाव होने को है। इन सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होंगे। वहीं वोटो की गिनती 8 दिसंबर को होगी। जैसे जैसे चुनाव नजदीर आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की सरगर्मी तेज होती जा रही है। इस उपचुनाव को बीजेपी 2024 के लोक सभा के चुनाव से जोड़कर देख रही है। ऐसे में भाजपा किसी प्रकार की कोई भी कोर कसर छोड़ने के मूड में नज़र नही आ रही है।

यूपी में हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम योगी आदित्यनात, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संजीव बालियान, मंत्री राधामोहन सिंह, मंत्री धर्मपाल, बेबी रानी मौर्य और सुरेश खन्ना को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button