UP: चित्रकूट फर्जी एनकाउंटर मामले में पूर्व एसपी अंकित मित्तल पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला।

उत्तर प्रदेश चित्रकूट धाम आईपीएस अधिकारियों के लिए नुकसान दायक साबित हो रही है। पहले महोबा जिले के एसपी रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार आज तक पुलिस की गिरफ़्तारी से लापता है...

उत्तर प्रदेश चित्रकूट धाम आईपीएस अधिकारियों के लिए नुकसान दायक साबित हो रही है। पहले महोबा जिले के एसपी रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार आज तक पुलिस की गिरफ़्तारी से लापता है। यूपी पुलिस ने उन पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। अब एसपी चित्रकूट धाम रहे अंकित मित्तल के खिलाफ भी एक रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चित्रकूट जिले में हिस्ट्रीशीटर को बीच रास्ते से उठाकर फर्जी एनकाउंटर की कहानी सामने आई है। यह रिपोर्ट विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र जनपद चित्रकूट के आदेश से दर्ज कराई गई है। इसमें तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल व अन्य 14 नामजद और चार पाँच अज्ञात लोगों के नाम दर्ज किए गए है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली नथुनिया ने कोर्ट में वाद दर्ज कराया था। महिला ने बताया मेरे पति भालचंद्र यादव केस के सिलसिले में कोर्ट गए हुए थे तभी रास्ते में कुछ बाइक सवार लोगों ने अपहरण करके मेरे पति भालचंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर कर दिया। मार्च 2021 में भालचंद्र का फर्जी एनकाउंटर हुआ था। अब कोर्ट ने तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल समेत एसटीएफ और बाकी 15 पुलिस वालों पर भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आईपीएस अंकित मित्तल इस समय बरेली पीएसी में तैनात है।

Related Articles

Back to top button