UP: घटिया निर्माण की पोल खोलने वाले सपा विधायक पर दर्ज हुआ केस, दीवार को धक्का देकर गिराने का मामला…

प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की पोल खोलने वाले विधायक आरके वर्मा समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। हाथ से धक्का देने पर दीवार गिराने का मामला था।

बता दें, विधायक आरके वर्मा समेत 6 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक ने प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार की मजबूती जांच करते हुए धक्का देकर गिरा दिया था। जिसके बाद मामला काफी तूल पकड़ लिया था।

विधायक ने रानीगंज विधानसभा के शिवसत में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में घटिया निर्माण का नमूना मीडिया के सामने दिखाया था। इस दौरान एक हांथ से धकेलकर दीवार गिरायी थी।

मुख्यमंत्री के जाते ही विधायक आरके वर्मा पर दर्ज मुकदमा हुआ। सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अलावा आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 427 व 353 के तहत दर्ज किया गया। मुकदमा, नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर कंधई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

Related Articles

Back to top button