UP में 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस वैकेंसी में बढ़ाए जाएंगे और 1681 पद!

यूपी के अलग-अलग विभागों में जूनियर क्लर्क और स्तर-तृतीय के लिए 3831 पदों पर चल रही भर्ती में 1681 पद और बढ़ेंगे. इसके साथ ही कुल पदों की संख्या 5512 हो जाएगी जिसपर आने वाले दिनों में भर्तियां शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से विभागवार सीटों का ब्योरा भी जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों रिक्त पड़े पदों पर प्रदेश की योगी सरकार जल्द भर्तियां करने वाली है.यूपी के विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में पदों पर रिक्तियां है. अधिकांश विभागों में सहायक, कनिष्ठ लिपिक, टंकण के पद खाली हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे 5512 पद हैं जिन पर विभिन्न विभागों में रिक्तियां हैं. इन रिक्तियों को लेकर प्रदेश सरकार जल्द भर्ती निकालेगी.

यूपी के अलग-अलग विभागों में जूनियर क्लर्क और स्तर-तृतीय के लिए 3831 पदों पर चल रही भर्ती में 1681 पद और बढ़ेंगे. इसके साथ ही कुल पदों की संख्या 5512 हो जाएगी जिसपर आने वाले दिनों में भर्तियां शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से विभागवार सीटों का ब्योरा भी जारी कर दिया है.

बता दें कि UPSSSC Junior Assistant, Clerk, Assistant Grade 3 Recruitment 2023 के लिए बीते 12 सितंबर से आवेदन शुरू हुआ था. इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर थी.Junior Assistant / Junior Clerk / Assistant Grade III पद के लिए वो ही लोग अर्हता रखते हैं, जिन्होंने UPSSSC PET 2022 के परीक्षा में प्रतिभाग किया था. इसके अलावा अभ्यर्थी का 12वीं पास होना साथ ही CCC सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button