UP : विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन, बोले- आज के समय में सांड खेती का हिस्सा हैं

सांड को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश को जवाब दिया. सीएम योगी बोले कि आपके समय में सांड बूचड़खानों में था. आज के समय में सांड खेती का हिस्सा है.

लखनऊ- यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन चल रहा है. सदन में सीएम योगी ने कई मुद्दों पर बात की.
साथ ही सीएम शिवपाल को सलाह दे डाली है.

सीएम योगी ने कहा कि शिवपाल अपना रास्ता चुन लें, समय रहते ही शिवपाल यादव अपना रास्ते चुन लें. अखिलेश कभी भी शिवपाल की कीमत नहीं समझेंगे. सीएम योगी ने शिवपाल की तारीफ में कसीदे पढ़े.

आगे सांड को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश को जवाब दिया. सीएम योगी बोले कि आपके समय में सांड बूचड़खानों में था.
आज के समय में सांड खेती का हिस्सा है. बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दे रहे हैं.किसान का नुकसान नहीं होने देंगे. किसान का नुकसान कहीं नहीं होने देंगे.41 जिलों में सूखे जैसे हालात हैं.

सीएम योगी ने कहा कि 55 लाख लोगों को अपना घर दिया.पहले सपा कार्यकर्ता को घर मिलता था. सपा का 2024 में खाता नहीं खुलेगा.
5 साल में 20 परियोजनाएं पूरी की.सरकार ने फसलों की MSP बढ़ाई. पहले VVIP जिलों को बिजली मिलती थी.अब सभी जिलों को बिजली मिलती है.

Related Articles

Back to top button