UP Election: यूपी में BJP का अपना दल-निषाद पार्टी से गठबंधन, जेपी नड्डा बोले- NDA सभी 403 सीटों लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से चल रही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हो गई है। इस दौरान सभी सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। बैठक संपन्न होने के बाद बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस की। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की हमारा गठबंधन 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। क्योंकि हमने यूपी में विकास के काम किए हैं और उसी को आधार बनाकर जनता के बीच जाएंगे। यूपी में कानून का राज, माफियाराज का अंत हमने ही किया है।

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से चल रही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हो गई है। इस दौरान सभी सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। बैठक संपन्न होने के बाद बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस की। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की हमारा गठबंधन 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। क्योंकि हमने यूपी में विकास के काम किए हैं और उसी को आधार बनाकर जनता के बीच जाएंगे। यूपी में कानून का राज, माफियाराज का अंत हमने ही किया है।

बैठक में मौजूद अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा की हम एक साथ होकर चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि हमारा जो गठबंधन है। विपक्षियों से ज्यादा मजबूत है। और 2022 के चुनाव में इसका असर दिख जाएगा। पिछले चुनावों में जनता ने NDA गठबंधन को ही चुना है साथ ही ओबीसी को 27 फीसदी का भी आरक्षण के लिए काम किया गया है।

इतना ही नहीं बैठक में सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा की मछुआरों के लिए किसी सरकार ने काम नहीं किया। जबसे बीजेपी की सरकार बनी है। तब से मछुआरों की स्थितियां सुधरी हैं। साथ ही संजय निषाद ने दावा किया 2022 में NDA की ही सरकार बनेगी।

बहरहाल टिकटों को लेकर जो अभी तक बीजेपी की सहयोगियों पार्टियों में संशय था वो क्लियर हो गया है। चाहे अपना दल एस पार्टी हो या फिर निषाद पार्टी हो। सभी संतुष्ट नजर आए। हालांकि सहयोगियों में टिकटों को लेकर कोई फाइनल लिस्ट नहीं जारी हुई है।

Related Articles

Back to top button