UP Election : शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कांग्रेस ने जारी किया रोडमैप, ‘उन्नति विधान’ घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान

शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और प्रदेश के मूलभूत मुद्दों पर उन्नति विधान घोषणा पत्र में किये गए वायदों पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को इलाज के लिए सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से जिन किसानों की फसल नुकसान हुई है उन्हें कांग्रेस की सरकार 3000 रूपये देगी।

बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने यूपी के लिए अपने घोषणा पत्र का नाम दिया है ‘उन्नति विधान’ घोषणा पत्र। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उन्नति विधान’ घोषणा पत्र में जनता के सुझाव को लिखा गया है। यूपी की जनता बहुत कुछ झेल रही है और यहां महंगाई,रोजगार बहुत बड़ा मुद्दा है।

कांग्रेस महासचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा। मुफ्त बिजली के चुनावी जुमलों के जवाब में प्रियंका गांधी ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों के कोरोना काल का बिजली बिल माफ किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यूपी में आर्थिक मार झेल रहे लोगों को 25 हजार रुपए दिए जायेंगे और कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और प्रदेश के मूलभूत मुद्दों पर उन्नति विधान घोषणा पत्र में किये गए वायदों पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को इलाज के लिए सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Koo App
#haldwani #हल्द्वानी नगर निगम में कुछ ग्रामीण क्षेत्र सम्मिलित हुए। जब विरोध उठा, लोगों ने टैक्स पर सवाल उठाया तो राज्य सरकार ने कहा कि उनसे टैक्स नहीं लिया जाएगा। मगर टैक्स न लेने का वादा टिक नहीं पाया, टैक्स लिया जा रहा है। यूं तो वादा भाजपा का है, मगर मैं कांग्रेस की तरफ से आश्वस्त करता हूं कि हम इस वादे को क्रियान्वित करने के प्रश्न पर विचार करेंगे। मेरा मानना है बिना सुविधाओं के स्तर को विस् Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 9 Feb 2022

वहीं आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से जिन किसानों की फसल नुकसान हुई है उन्हें कांग्रेस की सरकार 3000 रूपये देगी। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि यूपी में सभी का बिजली बिल आधा होगा, सफाईकर्मी नियमित किए जाएंगे और SC/ST वर्ग के छात्रों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मुहैया कराई जायेगी।

Related Articles

Back to top button