UP Election: योगी सरकार पर भड़कीं मायावती, बोलीं- BSP सरकार के कामों को भुनाने में जुटी भाजपा, इन्होंने अपना क्या किया ?

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हो गयी हैं। मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलने के बाद आज योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया। और कहा बसपा सरकार में किये गये कामों को भाजपा भुनाने का काम कर रही है। सवालिया निशाना खड़े करते हुए कहा बीजेपी ने अपना क्या किया?

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हो गयी हैं। मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलने के बाद आज योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने सोमवार को यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया। और कहा बसपा सरकार में किये गये कामों को भाजपा भुनाने का काम कर रही है। सवालिया निशाना खड़े करते हुए कहा बीजेपी ने अपना क्या किया?

सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी की कानून-व्यवस्था बदतर है। भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव, जान-माल की असुरक्षा है। यहां बेरोजगारी, लाखों पलायन विशाल आबादी वाले यूपी में बड़ी समस्या है। जिससे समाज और प्रदेश पिछड़ रहा है। साथ ही मायावती ने कहा है कि BSP सरकार ने गरीबों को आवास दिए थे, गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं दी थी,‘हमारे कामों को BJP भुनाने का प्रयास कर रही है’,बीजेपी ने अपना क्या किया?।

बता दें, इससे पहले रविवार को मायावती ने प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा था। मायावती ने यूपी में कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी बताया था, उन्होंने यूपी की जनता से कहा था कि यूपी में कांग्रेस को वोट देकर बर्बाद न करें। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके बसपा की सरकार बनाने की जरूरत है। यूपी में बसपा नंबर 1 पर है।

Related Articles

Back to top button