UP Election: मिशन-24 का चुनावी आगाज, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा बोले- सुरक्षा के सभी बंदोबस्त पूरे

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान जारी' है. 'पहले चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान' है. 'सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर पर मतदान' है.

लखनऊ- मिशन-24 के लिए पहले चरण के चुनाव का आगाज हो गया है.102 सीटों पर मतदान जारी है.उत्तर प्रदेश में भी 8 सीटों भी चुनावी संग्राम चल रहा है.

वहीं लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान जारी’ है. ‘पहले चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान’ है. ‘सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर पर मतदान’ है.

‘नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान’ है. ‘इन 8 लोकसभा क्षेत्रों से कुल 80 उम्मीदवार मैदान में’ है. ‘इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में 7 महिला उम्मीदवार मैदान में’ है. ‘सबसे अधिक 14 उम्मीदवार कैराना लोकसभा क्षेत्र से हैं’.

‘सबसे कम 6-6 उम्मीदवार नगीना,रामपुर क्षेत्र से हैं’. ‘मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा’. ‘आज के मतदान में मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है’. ‘8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तैनात किये गए’.

नवदीप रिणवा ने कहा कि 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. ‘चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन’ है.
‘5058 हल्के वाहन,65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं’. ‘चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट’. ‘18734 बैलट यूनिट,19603 वी0वी0पैट तैयार किए गए हैं’. ‘पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है’. ’50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था’ है.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल हैं. 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए. 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए. 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए. 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए. मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं. मतदान से संबंधित शिकायत 18001801950 पर करें.

Related Articles

Back to top button