UP: बनारस में होने वाली कैबिनेट बैठक पर बोले विधानसभा उपाध्यक्ष- यूपी की राजनिति के लिए बड़ा संदेश…

उन्नाव. यूपी विधान सभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल आज उन्नाव पहुंचे। देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के कथा के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नितिन अग्रवाल उन्नाव पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने कथा का आनंद लिया और व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से बात करते हुए बनारस में होने वाली कैबिनेट मीटिंग को लेकर कहा कि ये एक इतिहास हो रहा है कि बाबा विश्वनाथ जी की धरती पर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।

उन्नाव. यूपी विधान सभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल आज उन्नाव पहुंचे। देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के कथा के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नितिन अग्रवाल उन्नाव पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने कथा का आनंद लिया और व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से बात करते हुए बनारस में होने वाली कैबिनेट मीटिंग को लेकर कहा कि ये एक इतिहास हो रहा है कि बाबा विश्वनाथ जी की धरती पर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।

यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल आज उन्नाव पहुंचे। देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के कथा कार्यक्रम में उन्नाव पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष ने कथा का आनंद लिया। पत्रकारों से बात करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये तो एक इतिहास हो रहा है कि कैबिनेट की बैठक बाबा विश्वनाथ जी की धरती पर होने जा रही है। और ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि आज ही माननीय प्रधानमंत्री ने इसके कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया है। और इतना भव्य और इतना सुंदर भगवान शंकर जी का कॉरिडोर बना है, उसी पवन धरती पर यूपी कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। ये एक इतिहास भी यूपी की राजनीति के लिए है, और एक संदेश भी है कि हमारी सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और सभी वर्गों का सम्मान कर रही है।

वहीँ टीईटी के पेपर लीक होने के मामले में भी विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि देखिए आपने खुद ही देख लिए है कि पेपर लीक हुआ था जो दो अधिकारी, कर्मचारी, जो भी दोषी थे सरकार ने तुरंत उनकी गिरफ्तारी करवाई है। मेरे ख्याल से ये पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने इतनी सख्त कार्रवाई करी है। सरकार संवेदनशील है नवजवानों के करियर के मामले में, उनका भविष्य बने। सरकार संकल्पित है और जिन लोगों ने लाखों नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, सरकार ने सख्ती से उनपर एक्शन लिया है। और आज मैं देख रहा हूँ, जितने लोग भी इन्वॉल्व थे, सभी लोग जेल जा चुके है। और निश्चित तौर पर सरकार जब भी अगली डेट की घोषणा करेगी, बच्चों के भविष्य से कोई खिलवाड़ नही होगा। सरकार जो जिस काबिल है उसे उस जगह समायोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV