UP : दो बाइकों की टक्कर में बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत, गंभीर रूप से घायल दो लोग ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के चकिया जाने वाले पर स्थित खरौझा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर...

चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के चकिया जाने वाले पर स्थित खरौझा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन भानुप्रताप की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइनमैन के शव को पीएम के लिए भेज दिया। इसके अलावा घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गये।

जानकारी के अनुसार इलिया थानाक्षेत्र के बेन गांव निवासी भानु प्रताप(40) चकिया विद्युत उपकेंद्र में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह बिजली चेकिंग अभियान का काम निपटाने के बाद गुरुवार की देर शाम को बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। वह जैसे ही खरौझा गांव के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे बाइक सवार युवक टकरा गये। टक्कर इतनी जोरदार रही कि लाइनमैन भानु प्रताप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवा कैमूर भभुआ जिले के नुआंव गांव निवासी अरविंद और सुजीत गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होते एसडीओ अमित त्रिपाठी, जेई प्रमोद शर्मा के अलावा पुलिस टीम माैके पर पहुंच गई। पुलिस लाइनमैन के शव को पीएम के लिए भेजकर घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही लाइनमैन के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये। इस दौरान पुत्र की मौत के बाद माता लक्ष्मीना देवी तथा पत्नी धर्मशीला का रो-रो कर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

पिता के स्थान पर मिली थी नौकरी

बेन गांव निवासी स्वर्गीय तुलसीराम के दो पुत्र भानु प्रताप एक दशक पूर्व पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से लाइनमैन की नौकरी मिली थी। वहीं तुलसीराम का छोटा पुत्र सुद्ध राम की आठ साल पहले बिजली पोल पर मरम्मत के दौरान करेंट से मौत हो चुकी है। परिवार में इकलौता कमाऊ भानु प्रताप की मौत के बाद मां लक्ष्मीना देवी के सिर पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। भानु की दो पुत्रियां तथा दो पुत्र है। पति की मौत के बाद पत्नी धर्मशीला रोते- रोते बेहोश हो जा रही थी। पति की मौत के बाद बच्चों और परिवार की पूरी जिम्मेदारी माँ लक्ष्मीना देवी और पत्नी धर्मशीला पर आ गई है।

रिपोर्ट – रविकान्त सिंह रवि ( चंदौली )

Related Articles

Back to top button