महिला सिपाहियों के लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन का मामला, यूपी पुलिस ने एमपी पुलिस से मांगी राय

यूपी पुलिस मुख्यालय ने मध्य प्रदेश पुलिस से इस मामले में राय मांगी है. दरअसल, मध्यप्रदेश में भी बिल्कुल इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जिसपर एमपी पुलिस ने शीर्ष अदालत के आदेशों और मनोचिकित्सक की सलाह पर एक महिला आरक्षी को लिंग परिवर्तन कराने की मंजूरी दी थी. लिहाजा यूपी पुलिस और एमपी पुलिस आपसी समन्वय के जरिए इस मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं.

यूपी पुलिस की दो महिला सिपाहियों ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने पुलिस मुख्यालय को नियमावली बनाकर मामले के निस्तारण का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिंग परिवर्तन के मामले में यूपी में ठोस नीति बनाने पर विचार चल रहा है.

यूपी पुलिस मुख्यालय ने मध्य प्रदेश पुलिस से इस मामले में राय मांगी है. दरअसल, मध्यप्रदेश में भी बिल्कुल इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जिसपर एमपी पुलिस ने शीर्ष अदालत के आदेशों और मनोचिकित्सक की सलाह पर एक महिला आरक्षी को लिंग परिवर्तन कराने की मंजूरी दी थी. लिहाजा यूपी पुलिस और एमपी पुलिस आपसी समन्वय के जरिए इस मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं.

इन सबके अलावा मामले को लेकर यूपी पुलिस भी मेडिकल और कानून के जानकारों से सलाह रही है. बता दें कि दोनों महिला सिपाहियों ने हाई कोर्ट के साथ ही पुलिस मुख्यालय में भी आवेदन कर पुरुष बनने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट ने पुलिस मुख्यालय को नियमावली बनाकर मामले के निस्तारण का आदेश दिया था.

Related Articles

Back to top button