UP Nikay Chunav: आरक्षण मुद्दे पर सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- आज पिछड़ों का कल दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी भाजपा !

यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के हाईकोर्ट के फैसले पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के द्वारा जारी चुनाव नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। साथ ही जल्द निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर पिछड़ों का हक छीनने का गंभीर आरोप लगाया।

लखनऊ. यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के हाईकोर्ट के फैसले पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के द्वारा जारी चुनाव नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। साथ ही जल्द निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर पिछड़ों का हक छीनने का गंभीर आरोप लगाया।

निकाय चुनाव में आरक्षण मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा आरक्षण विरोधी BJP OBC आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रही है। भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल BJP दलितों के आरक्षण को भी छीन लेगी। BJP सरकार ने न केवल पिछड़ों को धोखा दिया है, बल्कि संविधान को भी खत्म करने की साजिश की है।

अखिलेश यादव ने कहा OBC आरक्षण खत्म करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, कोर्ट के समक्ष जानबूझकर तथ्य प्रस्तुत नहीं किए गए। यूपी की 60% आबादी को आरक्षण से वंचित किया गया। भाजपा ने मनमानी प्रक्रिया अपने फायदे के लिए की थी। भाजपा ने 17 अति पिछड़ी जातियों से भी झूठ बोला है। भाजपा सरकार की पिछड़ा विरोधी नीयत साफ हो गई है।

बता दें, निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने उस मामले पर फैसला सुनाया जिसमें 7 दिसंबर को जारी चुनावी अधिसूचना को चुनौती दी गई थी. ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसमे आरक्षण को लेकर सवाल उठाया गया था और कहा था कि ओबीसी आरक्षण पर ट्रिपल टेस्ट फार्मूला का उपयोग नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button