UP: राकेश टिकैत बोले कि कहीं बिजली फ्री…तो कहीं लोगों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा

वो फिर महंगे रेट में एमएसपी पे वो शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी रामपुर, मुरादाबाद, हरियाणा, पंजाब वहां का व्यापारी बेचता है.

लखनऊ- अपनी तमाम मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे.भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुद्दे यूपी में है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार आएगी बिजली फ्री हुई नहीं. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर बिजली फ्री है. सात-आठ स्टेट हैं जहां पर बिजली फ्री है. तेलंगाना में फ्री बिजली है, कर्नाटक में फ्री बिजली है, आंध्रा में फ्री बिजली है तो यूपी में क्यों नहीं? यूपी में सबसे महंगे रेट किसान को दिए जाते हैं.

एमएसपी के मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि ये जमीन बचाने का आंदोलन है एमएसपी गारंटी कानून…मोदी एमएसपी गारंटी कानून देश में चाहिए.अब एमएसपी का नाम भी हम मोदी एमएसपी गारंटी कानून रखेंगे.

किसानों से जुड़े मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार से अपने पूर्वांचल के जो स्टेट जिले हैं उनसे जो धान की खरीद करता है और वो फिर महंगे रेट में एमएसपी पे वो शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी रामपुर, मुरादाबाद, हरियाणा, पंजाब वहां का व्यापारी बेचता है.एमएसपी पे तो सब इनके लोग जो व्यापारियों की सरकार है बड़े उद्योगपतियों की उनको कैसे फायदा होगा? उस पर सरकार काम कर रही है.

राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सब आरएसएस, बीजेपी के ज्यादातर लोग हैं. अच्छा आपको लग रहा है किसानों से जुड़े हुए रहते भी हैं.किसानों को बाँटने का काम किया जा रहा है. धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है. उसके बाद में किसान संगठनों को जाति आधार पर किसान संगठनों को फसलों के आधार पर उनको स्टेट के आधार पर उसमें बांटा जा रहा है.

इसी के साथ भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि जी-20 का आयोजन सभी देशों को मिलता है. जी-20 की बीजेपी ने सिर्फ ब्रॉंडिंग की. जी-20 में विदेशी मीडिया को बोलने नहीं दिया गया है. बीजेपी मीडिया पर पूर्णरूप से कब्जा कर रहा रखा है. बीजेपी के लोग अब हमसे मिलना नहीं चाहते है. सनातन धर्म को लेकर लोगों को उलझाना चाहते हैं.बीजेपी वाले विपक्षी गठबंधन से डरे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button