UP : 7 साल पुरानी घटना को याद कर सदन में फूट-फूटकर रोए संजय निषाद, बोल- योगी ने मेरी जाति को बचाया…

योगी सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद गुरुवार को विधान परिषद में फूट-फूटकर रोए। 7 जून 2015 को हुए करसवल कांड को याद कर के संजय निषाद इमोश्नल हो गए और उनके आंसू निकल आए। कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे हटाने की अपील की। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की।

करसवल कांड को याद करके संजय निषाद समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे और अपना दर्द जाहिर करते हुए रोने लगे.. उन्होंने खुद पर फर्जी मुकदमा लगाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश में राजनीतिक करने का कोई हक नहीं है..

संजय निषाद ने कहा कि इन लोगों ने साल 2015 में उनके खिलाफ 302 धारा के तहत फर्जी केस दर्ज करा दिया. सुनवाई में कोर्ट ने मान लिया कि गोली पुलिस की ओर से चली थी. इसलिए वह चाहते हैं कि इस मामले में जांच हो. निषाद के साथ उनके सभी लोगों के केसेस भी वापस लिए जाएं.

Related Articles

Back to top button