
मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में शनिवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई। जब मामूली बात को लेकर एक ही परिवार में जमकर गोलियां चली। जिसमे चाचा भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वही इस घटना में तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँचे आलाधिकारियों ने शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर तुरंत इस मामले में कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी पिता पुत्र को गिरफ़्तार कर आलाकत्ल एक लाईसेंसी बन्दूक भी बरामद कर ली है।
दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव का है, जहाँ आज खेत की मेढ़ को लेकर एक ही परिवार में जमकर गोलिया चली जिसमे एक तफर से चाचा शिवकुमार और भतीजे नकुल की गोली लगने से जहाँ मौके पर ही मौत हो गई। तो वही इस घटना में मृतक शिवकुमार का बेटा विशाल और मृतक नकुल का भाई भारत सहित एक गांव की महिला भी घायल हो गई। वही घटना के बाद जहाँ पीड़ित परिवार में हाहाकार मच गया।
सूचना पर एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर सबसे पहले मामले की जाँच पड़ताल कराते हुए शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस ममले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी पिता जगेश और पुत्र सोनू को गिरफ़्तार करते हुए आलाकत्ल लाईसेंसी बंदूक भी मौके से बरामद कर ली है।बहराल जहॉ हालात को देखते हुए आलाधिकारियों के द्वारा गाँव में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया है। तो वही कुछ ही दिनों में इस क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की ये दूसरी घटना है। जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अब सवाल उठने लाजमी हो गए है।